Dr-shahzad alam
Welcome!
editHello, Dr-shahzad alam, and welcome to Wikipedia! Thank you for your contributions, especially your edits to Sanskriti University. I hope you like the place and decide to stay. Here are a few links to pages you might find helpful:
You may also want to complete the Wikipedia Adventure, an interactive tour that will help you learn the basics of editing Wikipedia. You can visit the Teahouse to ask questions or seek help.
Please remember to sign your messages on talk pages by typing four tildes (~~~~); this will automatically insert your username and the date. If you need help, check out Wikipedia:Questions, ask me on my talk page, or , and a volunteer should respond shortly. Again, welcome! Muhandes (talk) 12:16, 23 January 2020 (UTC)
Sanskriti Medical:-संस्कृति मेडिकल कॉलेज एक सेन्ट्रल कॉन्सिल ऑफ इंडिया से एप्रूव्ड कॉलेजो में से एक है जिसके अंतर्गत यूनानी, आयुर्वेद, होमेओपेथ और अलग अलग प्रकार के लैबोरेट्री साइंस के कोर्सेज उपलब्ध है जहाँ से आप अच्छा और बेहतर कैरियर बना सकते हैं। सबसे पहले हम बात करते हैं जो आज कल बोहुत प्रचलित ओर प्रचलन में है वो है आयुर्वेद और यूनानी।
- SANSKRITI AYURVADIC MEDICAL COLLEGE:- दुनिया भर में आयुर्वेद की चर्चा है ये कोर्स 4/5 अवधि का होता है जिसमे वर्ष की इंटर्नशिप यानी(प्रैक्टिस)होती है जिसको मिला कर ये कोर्स 5/5 वर्ष का हो जाता है इसके उपरांत विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन मिल जाता है। और अपना कैरियर अच्छा बना सकता है।
अगर बात इसके एडमिशन की जाय तो इसमे आपको एंट्रेंस के बेस पर ही प्रवेश मिलता है। जो कि आपको NEET और या फिर स्टेट लेवल के एंट्रेंस जैसे:--C.P.M.T , C.P.A.T या फिर C.P.M.T के मार्क्स के बेस पर ही मिलता हैं। जो कि कॉउन्सिल की प्रोसेस के बात ही सीट का अलॉटमेंट होता है।
- SANSKRITI CAMPUS:-
संस्कृति यूनिवर्सिटी कैंपस में 3 हरबेरिम गार्डन हैं जो 5-5 बीघा में है यूनिवर्सिटी कैंपस में अलग अलग कोर्सेज के हिसाब से 20 लाइब्रेरियाँ हैं। जिससे बच्चे निशुल्क अध्य्यन कर सकते हैं। और 200+क्लास रूम्स हैं जिनमे A/C की भरपूर सुविधा दी गयी है। 2 बड़े एडमिशन सेल हैं जिनमे लगभग 200 से ज़्यादा ऑफिशियल वर्कर्स काम करते हैं 5000 से ज़्यादा स्टूडेंट्स है कैंपस में ही जिनको एक अच्छे स्तर पर होस्टल की सुविधा दी जाती है। आयुर्वेद की क्लासेज सुबह 10 बजे से शाम 5 भजे तक चलती हैं इसी के अंतराल प्रैक्टिकल क्लासेज भी लगाई जाती है डैली। क्लासेज फुल AC हैं। कैंपस में ही तमाम सुविधाएं दी जाती हैं जैसे:- गेम्स, लाइब्रेरी, स्टेट्स लेवल कॉम्पीटिशन प्रोग्राम्स आदि।
UNANI COLLEGE:- संस्कृति यूनानी मेडिकल कॉलज एक C.C.I.M से अप्रोएड कॉलेज है जिसमे एंट्रेन्स के अककॉर्डिंग ही एडमिशन लिया जाता है। संस्कृति यूनानी मेडिकल कॉलेज में 100 सीट हैं । यहाँ लाइब्रेरी से ले कर पढ़ाई लिखाई की तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।
- संस्कृति प्रोग्रामस:- युर्वेद, यूनानी, होमियोपैथ, एप्लाइड साइंस, लैबोरटी साइंस, फार्मेसी, संबंधित रिसर्चस, नेशनल मेडिकल प्रोग्राम्स, डिस्ट्रिक मेडिकल प्रोग्रामस, आदि।
JOB TITILE:- ताछनिकल कोर्सेज में प्लेसमेंट की ज़रूरत होती है जबकि मेडिकल फील्ड में मेडिकल अफसर, डॉ, की बोहुत आवश्कता है तो ये उपरोक्त कोर्सेज करने के पश्चात अछि जॉब लगना तय है। और अगर जॉब नहीं लग पा रही तो संस्कृति यूनिवर्सिटी सेल्फ अपने ही हिस्पिटल में जॉब रेक्विरेमेंट निकालती है जिसमे पहला अवसर अपने छात्रों के लये रखती है। जिनकी सैलरी 30 हज़ार से 2 लाख तक /मंथ प्रोवाइड करती है।
SANSKRITI HOSPITAL:-संस्कृति यूनिवर्सिटी का अपना 100 बिस्तर वाला खुदका हिस्पिटल है जिसमे 200 से ज़्यादा डॉ काम करते हैं रोज़ के 2000 से अधिक मरीज़ विजिट करते हैं। 25 से अधिक स्पेसलिस्ट डॉ काम करते हैं जैसे:- ENT, गैस्ट्रोइंटेस्टिनल, न्यूरो सर्जन, डर्मेटोलॉजिस्ट, यूनानी स्पेशलिस्ट, चाइल्ड स्पेशलिस्ट, ओस्टियो स्पेशलिस्ट, ऑप्थेलमोकोलोगिस्ट, कार्डियो स्पेशलिस्ट, हेयर स्पेशलिस्ट, आदि। ओर साथ ही साथ मेडिकल स्टूडेंट्स को हफ्ते में 5 दिन हिस्पिटल जाना कंपल्सरी हैं।
आपको ये जानकारी अगर अछि लगी हो तो एक बार संस्कृति यूनिवर्सिटी अपने का कष्ट ज़रूर करें। आपका अपना हमदर्द DR.S.ALAM
Thank you so very much Dr-shahzad alam (talk) 17:52, 23 January 2020 (UTC)
January 2020
editI noticed that you have posted comments in a language other than English. At the English-language Wikipedia, we try to use English for all comments. Posting all comments in English makes it easier for other editors to join the conversation and help you. If you cannot avoid using another language, then please provide a translation into English, if you can. If you cannot provide a translation, please go to the list of Wikipedias, look in the list for a Wikipedia that is in your language, and edit there instead of here. For more details, see Wikipedia:Talk page guidelines. Thank you. Muhandes (talk) 12:16, 23 January 2020 (UTC)
You added non-English content to Sanskriti University. This is the English Wikipedia where content should be written in that language. I've reverted your edits. Gab4gab (talk) 12:32, 24 January 2020 (UTC)
Please refrain from making test edits in Wikipedia pages, such as those you made to Sanskriti University, even if you intend to fix them later. Your edits have been reverted. If you would like to experiment again, please use the sandbox. Thank you. Muhandes (talk) 07:41, 27 January 2020 (UTC)