Shiksha :-

विद्यालय एक ऐसा मंदिर है जो विद्यार्थी को एक सही रास्ते चलाने में सलाह देती है शिक्षा में मन, लगन को एक जगह एकत्रित रखती है

Shiksha kya hai शिक्षा में चलने-फिरने और बात करने का तरीका का ज्ञान प्राप्त होता है

विद्यालय शिक्षा लेने के बाद है हमारे परिवार के सदस्य पर अच्छे विचार आते है और

हमारे शिक्षित परिवार को देखकर समाज के लोग सब विद्यालय का ज्ञान लेकर सब शिक्षक हो जाते है

शिक्षा क्या है और शिक्षा के बारे में हम आपको बताते है कि Shiksha kya hai व शिक्षा और विद्या दोनों शब्दो में काफी अंतर है

विद्या से तात्पर्य किसी विशिष्ट ज्ञान में ही पूर्ण दक्षता प्राप्त करना है

लेकिन शिक्षा से तात्पर्य ज्ञान के समग्र रूप से है जो व्यक्ति शिक्षा ग्रहण कर लेता है

बेईमान व्यक्ति को ईमानदार बना देती है उसका स्वभाव अलग हो जाता है और वो जिंदगीभर में सही रास्ता चुन लेता है

Shiksha kya hai हम शिक्षा सीखते है तो गुरु एक बालक को एक ऐसा इंसान बना देती है

जो दूसरो की आदर-पालन करता है और कही पर जाता है वो नियमो का पालन करता है

Start a discussion about improving the Shiksha (NGO) page

Start a discussion