अभिलाष ब्रह्मर्षि का जन्म वैशाली जिले के डभैच पंचायत में 30 जून 1993 को हुआ था पढ़ाई Bsc तक ही की ओर हिन्दू धर्म के लिए लग गए 2016 में पहली बार साध्वी प्रांची दीदी से मिली उनसे मिलकर उनके विचार को सुनकर वह आकर्षित हो गय और उन्होंने अपना बहुमूल समय हिंदू धर्म के लिए देना चालू कर दिए उन्होने समूह से जुड़ कर हिंदू धर्म के लिए हिंदू यूवा को जगाने ओर धर्म संसद कराने चालू कर दिए कुछ साल के बाद जो एक समूह एक सिर्फ सबोधन था वह संगठन बन गया लोग जुड़ते चले गए संगठन ज़िला से पूरे बिहार में मजबूत होते चला गया पूरे बिहार में हिन्दू पुत्र संगठन से हिंदू यूवा जुड़ने लगे फिर कारवां बढ़ता गया और बिहार से बाहर भी जैसे झारखंड उड़ीसा राजस्थान दिल्ली में संगठन से लोग जुड़ते चले गए । अभिलाष ब्रह्मर्षि संगठन के प्रदेश सदस्य भी रहे ।