लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को दरभंगा सहित पूरे मिथिलांचल में वास्तविक रूप में चरितार्थ करने वाले पत्रकार निशांत झा को पत्रकारिता में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन केलिए द हीरोज अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू के हाथों मिला है। राजनीतिक एवं सामाजिक पत्रकारिता में उत्कृष्टता के कई झंडे गाड़कर अपनी विशेष पहचान बना चुके निशांत झा दरभंगा जिले के हायाघाट प्रखंड के सहोड़ा गांव के सुशील झा के पुत्र हैं। मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे और पले बढ़े निशांत झा इतनी कम उम्र में इतना बड़ा पुरस्कार प्राप्त करने वाले मिथिलांचल के प्रथम पत्रकार हैं। अपनी इंजियानरिंग की पढ़ाई पूरी करने के सामाजिक कार्यो और गरीब गुरबों की आवाज उठाने का जज्बा दिल मे रखने वाले निशांत झा ने अपने जीवन को पत्रकारिता जैसे कठिन क्षेत्र में झोंक कर अपनी कामयाबी के झंडे गाड़े हैं। इनकी निडर और धारदार लेखनी से विधायक, सांसद, मंत्री, अधिकारी सबकी पोल खुलती रहती है। राजनीतिक पत्रकारिता में विशेष कर इनकी अच्छी पहुँच मानी जाती है। निशांत झा के इस सम्माम से उनके परिवार सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी है। श्री झा को रीजनल पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने दिल्ली स्थित कंस्टीच्यूसन क्लब के डिप्टी स्पीकर हॉल में गैरसरकारी संगठन उन्नत भारत सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में “द हीरोज़ अवार्ड” से सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह में निशान्त झा के अलावे शिक्षा, साहित्य, मीडिया , राजनीति व सामाजिक सरोकारों से जुड़ी नामचीन हस्तियों को सम्मानित किया गया। प्रबुद्ध वक्ताओं ने कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य ग्रामीण भारत को सशक्त बनाने संबंधित जुड़े मसलों पर अपने सुझाव दिए। कार्यक्रम में कई नेताओं की उपस्थिति रही जिनमें भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश , नोएडा के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ,बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय , बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ,सुलभ इंटरनेशनल की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्रीमती आभा कुमार ,संस्था के अध्यक्ष अभिषेक मिश्र समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Last edited 3 days ago by निशांत कुमार झा

सामग्री CC BY-SA 3.0 के अधीन है जब तक अलग से उल्लेख ना किया गया हो।


  • गोपनीयता नीति
  • उपयोग की शर्तें

Poonam Mishra was born on 4 February 1987 in Manpur village of Benipatti block area of ​​Madhubani district. Poonam Mishra is known throughout the country as a famous folk singer. She has sung hit songs in Maithili film Hummer Mithila, Jehne Sous Tehne Putohu and also acted as an actress. Poonam Mishra started learning music at the age of 4 Years.

Maithili is known as a folk singer all over the country as an excellent singer. Poonam Mishra's father was a musician. Used to play harmonium. Poonam held her finger at the age of 6 and took her way to the stage. Poonam has six siblings. Poonam completed her double graduation from LNMU.

Poonam Mishra's voice has hit the market with over 70 albums, with the most super hit album being "Manmohan Dulha". As far as the hit album is concerned, there are Bhagwati Vandana, Dularua Bouwa, Sohar-Samadown, Durga Mahima, Dulha-Dulhin etc. On social media too, millions of crores of people listen to Poonam Mishra's songs and see their albums.

Poonam Mishra's voice on Youtube "Jahiye sa Gelkhin Sajna" - One crore + Views, "Vinati Suniyou O Maharani" - One crore + Views, "Baba Rachi-Rachi Likhaibi Yau" - 94 Lakh + Views, "Piya Pardesh Gelai" -87 lakh + views, "One daughter of Raja Janak ji Sita" -16 million views. Poonam Mishra has performed on stage in many states and metros including Mithila, Patna, Delhi, Mumbai, Kolkata, Hyderabad, Bilaspur, Ranchi, Jamshedpur, Amritsar, Guwahati, Kathmandu, Indore.