>योगेन्र्द सिंह यादव का जन्म 11अगस्त1990मे पट्टी पोस्ट उमर्दा तहसील तिर्वा जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश में हुआ था पिता श्री तेज सिंह यादव माता श्रीमती रेशमा देवी था।प्रारंभिक शिक्षा गांव के आस पास ही हुई इंटरमीडिएट की परिक्षा 2007मे राजकीय इंटर कालेज उमर्दा से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की BAकी डिग्री डाक्टर राममनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज पुर्वा सुजान औरैया से उत्तीर्ण की MAराजनीति शास्त्र PSMकालेज कन्नौज से उत्तीर्ण की । समाजवादी नेता श्री मुलायम सिंह यादव जी के विचार धारा से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली आज भी समाजवादी पार्टी के सक्रिय सदस्य हैं