१.दृश्य संसार पंच भूतों से निर्मित है।अदृश्य संसार उर्जा रूपी है।उर्जा से अचर घर बनता है।संसार के पांच भूत हैं:-पृथ्वी,जल,अग्नि ,वायु व आकाश। २ प्राकृतिक चर जीवित है।प्राणधारी है।वह प्राण(उर्जा)वायु,जल,अग्नि,पृथ्वी,व आकाश से ग्रहण करता है।अप्राकृतिक (मनुष्यद्वारा निर्मित)चर को भी उर्जा की जरूरत पड़ती है ।जैसे रोबोट,टर्बाईन,वायुयान,रेल गाड़ी व तरह तरह के मशीन व औजार ३ आगे बढ़ने से पहले हम गांठ बांधे कि "चर" शब्द केवल जीवित प्राणी(living being) के लिये इस्तेमाल करेंगे। ४.चर जो भोजन ग्रहण करतें हैं।उस भोजन का स्वादरस(taste) जीह्वा से चखकर हीपता चलता है।