सूफी संत श्री रहमत अलीशाह मस्तान महाराज संत श्री छगन बाबा महाराज शिष्य संत श्री हरि बाबा जी महाराज संत श्री रहमत अली शाह मस्तान के शिष्य संत श्री छगन बाबा जी मोरफता में रहते थे बहुत ही प्रसिद्ध सिद्ध पुरुष जिन का जन्म मोरफता के पास 5 किलोमीटर दूर कारवाही ग्राम में हुआ था वो एक हिंदु परिवार से थे बचपन से ही साधु भाव उत्पन्न हो गये थे बचपन से ही वो तपस्या करना कर दी थी उनकी मुलाकात सूफी संत श्री रहमत अली शाह मस्तान से हुई जो कि बहुत पहुचे हुये संत थे वो भी बचपन से ही घर से निकले हुये जंगल आ के 6 साल की उम्र में ईश्वर की आराधना में लीन रहते थे उन से हुई और वो रहमत अली शाह महाराज के शिष्य छगन बाबा बना गए मोरफता में आ के ही रहने लगे थे संत रहमत अली शाह मस्तान ने समाधि लेने के बाद छगन बाबा मोरफता छोड़कर तोतलाढो नामक जंगल मे आमखोरी झरने के पास तपस्या करने चले गये वही से वो रहमत अली शाह सरकार का उर्स किया करते थे हरि बाबा जी की मुलाकात सन 1975 को मोरफता में हुई थी वो हरि बाबा जी रहमत अली शाह मस्तान की समाधि में बैठे थे तब एक छगन बाबा जी का अनुयायी आया बोले की हरी बाबा कोन है छगन बाबा बुला रहा है पर उनका नाम हरि था तो समझ नही पाये फिर से वो बापस गया फिर बोला कि हरिबाबा कौन फिर हरि कौन वो छगन बाबा ने ही नाम किये हरि बाबा उनको बुलाये है वो गये पहली मुलाकात में संत श्री छगन बाबा जी के दीवाने हो गये ओर शिष्य बना गये सन 1980 में छगन बाबा जी परासिया आये और हरि बाबा जी के यह संत श्री रहमत अली शाह महाराज गादी की स्थापना हुई वह अखण्डज्योति जलाई गई जो आज तक जल रही है25 मई सन 1993 महा समाधि में लीन हो गये तो हरि बाबा जी द्वारा संत श्री छगन बाबा मंदिर हो गया नाम वह से 1 मारी हुई बच्ची जिन्द हुई 1995 में ,वे औलाद वालो लोगो को औलाद ,हुई आंखों की रोशनी आई, गूँगे जो दर्शन करते ही बोलने लागे , बीमारी से परेशान ठीक हो जाते है वहा दर्शन करते ही फिर हर साल 25 मई से 27 मई को पूजन और भंडारा बिना किसी चंदे के हरिबाबा जी द्वारा होता है मन्दिर का पुनः निर्माण 24/04/2021को निर्माण कार्य सम्पन्न कर 25 अप्रैल 2021 को संत श्री हरि बाबा जी महाराज 1:45 को महा समाधि में लीन हो गये ओर 25 अप्रैल को नागपुर में उनके अनुयायियों को दर्शन दिये जिन को नही पता था कि संत हरि बाबा जी समाधि में लीन हो गये संत श्री हरि बाबा जी ने 28 /05/2020 को ही उनके अनुयायियों को कहा था कि आज से पूजा करो तुम लोग पहले ही संकेत दे दिये थे समाधि के अपनी पूजा में यही ईश्वर को यही प्राथना होती थी मेरी जिंदगी के अब जितने दिन शेष है उसे में संत श्री छगन बाबा जी के मंदिर का पुनः निर्माण कार्य हो जाये 1 जानवरी से कार्य सुरु हुआ बाबा जी कहते थे कि मेरे 3 माह की प्रतिज्ञा है जब तक मे हु मन्दिर 24 /04/2021 कार्य पूण हुआ और वो 25अप्रैल को समाधि ले लिये कहा गये संत हमेशा जिन्द है और ताकयमत तक जिंदा रहेगा