साइबर राजेंद्र का जन्म 15 जुलाई 2000 राजस्थान के khetri तहसील के rojra गांव में हुआ इनकी शुरू की पढ़ाई सिंघाना 12वीं तक और कॉलेज शिमला से हुई इनकी सॉफ्टवेयर में शुरू से ही इंटरेस्ट था इन्होंने सब कम उम्र में ही windows10 को पूरी तरह पढ़ लिया वह विंडो 9 तो फिर आम बात थी इन्होंने कंप्यूटर की भाषा सी प्लस प्लस जावा व अन्य की अच्छी तरह जानकारी वह कम समय में ही सलूशन कर सकता था इन्होंने कंप्यूटर के वायरस जैसे मॉल वेयर, spy ,trozen आदि की भाषा c+ ,java, अच्छी तरह से जानता था लेकिन उन्होंने कभी अपने नॉलेज का गलत इस्तेमाल नहीं किया यानी कि कहने का मतलब वाइट हैकर के रूप में जाने जाते हैं इनका फेसबुक अकाउंट ...साइबर राजेंद्र... के नाम से प्रोफाइल है