सुनील कुमार वर्मा का जन्म तत्कालीन बिहार राज्य के गिरिडीह जिला अंतर्गत बिरनी प्रखंड के ग्राम चरगो में 15 अक्टूबर 1982 ईस्वी को एक मध्यम कुशवाहा परिवार में हुआ। प्रारंभिक शिक्षा मध्य विद्यालय भंडारों एवं उच्च शिक्षा एस डी एम के उच्च विद्यालय भंडारों से प्राप्त किया तत्पश्चात प्लस टू की शिक्षा प्लस टू उच्च विद्यालय चरघरा एवं स्नातक की पढ़ाई लंगटा बाबा डिग्री कॉलेज मिर्जागंज से पूर्ण किया। शिक्षण में रुचि रखने के कारण कई वर्षों तक कोचिंग क्लास से जुड़े रहे इस बीच अनेक कहानी एवं कविता लिखी बाद में रांची से प्रकाशित दैनिक अखबार प्रभात मंत्र से भी जुड़े और वर्तमान में प्रभात मंत्र से जुड़े रहे। पत्नी का नाम चंद्रावती वर्मा एवं उनके तीन बच्चों में दो पुत्री एवं एक पुत्र सबसे बड़ी शैलजा वर्मा, कृष्णा वर्मा एवं साक्षी वर्मा है।