सूरज सिंह राजपूत पिता श्री राजेश सिंह,इनका जन्म:15 अप्रैल 1992 को बिहार राज्य के मुंगेर जिले के एक छोटे से गावं में हुआ था।(मुंगेर जिला वर्तमान में जमूई जिला है) ये एक मध्यम वर्ग के परिवार से आतें हैं जिनके पिता जी किसान हैं और इनके दादा श्री बिजेंद्र सिंह फौज में योगदान दे चुके हैं ।लोग इन्हें योगी सूर्या नाथ के नाम से भी जानते हैं ।ये भाजपा युवा मोर्चा जिला जमूई के सदस्य रह चुके हैं । इन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव के दरमियान भाजपा की सदस्यता त्यागड़ी थ।वर्तमान में ये बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार सिंह जी के समर्थक हैं ।इन्होंने गाँव के विद्यालय से ही प्रारंभिक शिक्षा की सुरुआत की थी ।सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर पर इन्हें यूजर नेम @ssr0492 से सर्च किया जा सकता है ।