समाज सेवा और राजनीति में खूब कमाया नाम

शिक्षा द्वारा समाज और देश का विकास  आमीन अली रंगरेज

शिक्षा एक ऐसा शस्त्र हैं जिसके द्वारा समाज और देश का विकास किया जा सकता है शिक्षा प्राप्त व्यक्ति हर क्षेत्र में कामयाबी हासिल करता है वह अपनी मेहनत लगन और ईमानदारी से समाज और देश के विकास में अपनी महती भूमिका अदा करता है जिस समाज में शिक्षा और शिक्षा के प्रति जागृति है वह समाज आज देश में अपना सम्मानजनक स्थान रखता है। राजनैतिक नौकरी व्यापार में उस समाज का अपना अलग ही महत्व और स्थान है। यहां तक कि हर क्षेत्र में उसने अपनी कामयाबी के परचम को लहराया है। समय और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आज आवश्यकता इस बात की है कि हम ज्यादा से ज्यादा शिक्षा ग्रहण करें अपने बेटे और बेटियों को उच्च तकनीकी शिक्षा दिलाएं ताकि वह आपका, समाज और देश का नाम रोशन कर सकें।

         वर्तमान समय में निरक्षर व्यक्ति का जीवन पशु तुल्य होता है  यदि समाज पूर्ण रूप से शिक्षित होगा तो सामाजिक बुराईयां स्वत ही समाप्त हो जाएगी नशाखोरी दहेज प्रथा बाल विवाह जैसे दानव को हमें खत्म करना होगा तभी हमारा विकास संभव हो सकेगा और हम अपने मिशन में कामयाब हो सकेंगे।

       इस तरह समाज की बेहतरी की सोच रखने वाले आमीन अली रंगरेज किसी परिचय के मोहताज नहीं है समाज सेवा और राजनीति के क्षेत्र में आपका नाम बड़े अदब और सम्मान के साथ लिया जाता है बहु आयामी विकासशील व्यक्तित्व के धनी आमीन अली रंगरेज का जन्म 23 अप्रेल 1983 को मरहूम जनाब लियाकत अली रंगरेज साहब के यहां पाली राजस्थान में वालदा इस्लाम बानो की उज्जवल कोख से हुआ।

         अमीन अली रंगरेज अपने पारिवारिक व स्नेह रिश्तों को बड़ी खूब शिद्दत से निभाते हैं।

आपका निकाह मारवाड़ जंक्शन निवासी जीनत बानो से 27 मई 2009 को हुआ। 16-6-2012 को अनस अली के रूप में पुत्र-रत्न की प्राप्ति हुई वहीं  6-10-2016 अनाबिया बानो के रूप में पुत्री प्राप्त कर अपने आपको भाग्यशाली समझते हैं। आप हिन्दी , अंग्रेजी , उर्दू , अरबी , राजस्थानी भाषाओं के जानकार ग्रेजुएट ( बी.ए. ) है।

बिजनेस के लिए डायर कम्प्यूटर डिजाइन का काम कर रहे हैं। अल्लाह के फसलों करम से इसी से आपकी जिंदगी की गाड़ी बखूबी चल रही है यानि हसीन लम्हें गुजर रहे हैं।

        राजनीति में आप की अच्छी दखल हैं इन्हें कांग्रेस में अपना भविष्य दिखाई दिया समाज सेवा और राजनीति का समन्वय प्रगति का आधार बना अभी आप पार्षद , नगर परिषद पाली (राज्य सरकार द्वारा मनोनित) है। इसके साथ ही आप कई पदों पर सुशोभित है जिसमें सदस्य , सरस डेयरी बूथ आंवटन समिति , जिला - पाली संयोजक , महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति , ब्लॉक पाली सदस्य , सी.एल.जी.कमेटी थाना कोतवाली , पाली उपाध्यक्ष , के.जी.एन.सेवा समिती , पाली ( रजि . ) कार्यकारिणी सदस्य पाली मिला वुसु संघ ( रजि . ) सदस्य , मिला हज कमेटी ( राज.सरकार ) प्रवक्ता , मुस्लिम समाज , पाली प्रवक्ता , ( कार्यालय प्रभारी ) रंगरेज समाज विकास समिति , पाली ( राज . ) नायब सदर , युवा रंगरेज समाज , पाली सदस्य , मदरसा रंगरेजान प्राथमिक विद्यालय , पाली ( राज.मदरसा बोर्ड ) प्रवक्ता , अंजुमन सिरतुन्नबी , पाली आदि प्रमुख हैं। इससे पहले भी आप सदस्य , राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी , ( आईटी सेल ) संयोजक , पाली लोकसभा चुनाव -2019 आईटी.एवं सोशल मिडिया ( ।..िब.ब. ) जिला सचिव , जिला कांग्रेस कमेटी , पाली ( 2013-16 ) प्रभारी , जिला कांग्रेस कमेटी , बाड़मेर ( आईटी सेल ) पूर्व प्रभारी , जिला कांग्रेस कमेटी , जैसलमेर ( आई.टी. सेल ) संयोजक , जोधपुर संभाग अल्पसंख्यक विभाग , कांग्रेस मिडिया प्रभारी , जिला कांग्रेस , पाली ( 2013-16 ) सहायक समन्वयक , गुजरात विधान सभा चुनाव ( राधनपुर विधान सभा 2017 ) सहप्रभारी , सरदारपुरा जोधपुर विधानसभा वार्ड सं -45 सहप्रभारी , अजमेर लोकसभा उपचुनाव दोराई पंचायत समिति ( 2018 ) समन्वयक सहयोगी , शेरगढ ( जोधपुर ) संगठन सशक्तिकरण अभियान ( 2017 ) सदस्य , सर्वधर्म सामुहिक विवाह समिति ( 2018 ) जोड़ा 226 रंगरेज समाज सामुहिक विवाह आयोजन समिति ( 2014-17 ) उपाध्यक्ष , पाली शहर ( ब्लॉक ) कांग्रेस कमेटी , पाली ( 2011-2018 ) समन्वयक , विधानसभा चुनाव 2013 पाली विधानसभा ( द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ) समन्वयक सहयोगी , बाली विधानसभा चुनाव 2013 फिडबैक ( द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी ) महामंत्री , पाली शहर ( ब्लॉक ) कांग्रेस कमेटी , पाली ( 2008-11 ) प्रवक्ता , जिला कांग्रेस कमेटी , अभाव अभियोग प्रकोष्ठ , पाली ( 2010 ) जनरल सैकेट्री , पाली शहर मोहरीम ईतंजामिया कमेटी ( 2008-10 ) सचिव , के.जी.एन. मुस्लिम युथ फेडरेशन , पाली ( 2007-11 ) संयोजक , मानपुरा भाखरी मेला कमेटी , पाली ( 2009-10 ) महासचिव , एन.एस.यु.आई.पाली शहर ( 2002 ) उपाध्यक्ष , एन.एस.यु.आई.पाली जिला ( 2003-05 ) महामंत्री , पाली जिला शहर युवक कांग्रेस ( 1999-03 ) उपाध्यक्ष , पाली जिला शहर युवक कांग्रेस ( 2003-08 ) संगठन सचिव , मुस्लिम युवा संगठन , पाली ( 2007-08 ) कोषाध्यक्ष , मानव सेवा संस्थान ( 2000-02 ) बुथ अध्यक्ष , युवा कांग्रेस पाली ( निर्वाचित ) प्रदेश सचिव , मुस्लिम महासभा राजस्थान सदस्य , पीर दुल्हेशाह दरगाह कमेटी , 2009-2013 ( राजवक्फ बोर्ड ) आदि जिसे सीढ़ियां मानो इन्हें ऊपर चढ़ा कर खुश होती हैं।

राजनैतिक एवं समाज सेवा के क्षेत्र में भरपूर मान सम्मान मिला जो इस प्रकार हैं रू

        रक्तदान एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतू राज सरकार द्वारा जिला स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित ( 2019 ) जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर द्वारा मतदाता जागरुक प्रमाण प्य ( 2019 ) पदम अवार्ड 2019 प्रश्नोत्तरी प्रतियोतिगता में सम्मान

सम्मान रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिये चिकित्सा विभाग द्वारा सम्मान ( 2016-17 ) मानव सेवा संस्थान , राजस्थान ( 2002 ) सेवा समिति पाली द्वारा ( 2016-17 ) मारवाड़ मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी ( 2015 ) भारत सेवा संस्थान ( 2014 ) राजीव गांधी स्वास्थ्य सेवा समिति , पाली ( 2016 ) अंजुमन आशिक र रसुल द्वारा जिला स्तर पर ( 2016 ) रंगरेजान बरादरी कांठा मारवाड़ द्वारा ( 2014 ) रंगरेज समाज , पाली द्वारा ( 2014 ) जिला प्रशासन द्वारा रक्तदान , समाजसेवा एवं उल्लेखनीय कार्याे के लिये ( 2018 ) सामुहिक विवाह , रक्तदान , मतदाता सुची , पेशन योजना सहित कई राजनैतिक एवं समाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित ( 2016-17 ) रंगरेज समाज विकास समिति ( सामुहिक विवाह ) कार्यक्रम में उल्लेखनीय योगदान ( 2017 ) जिला हज कमेटी , पाली द्वारा उल्लेखनीय कार्याे के लिये सम्मान ( 2017 )   

      अन्य कार्य में रक्तदान करना व लोगो को इसके लिये जागृत करना , प्रशासन शहरो के संग कार्यक्रम में सक्रिय रूप से कार्य करना प्रभारी , नगर परिषद चुनाव वार्ड सं . 16 ( 2009 ) युवा कांग्रेस सदस्यता अभियान ( 2009-10 ) ( 2012-14 ) में उल्लेखनीय कार्य काग्रेस सदस्यता अभियान में ( 2008-11 ) ( 2011-15 ) में मिले हैं यह सिलसिला बदस्तूर जारी है।

      आपने प्रशासनीय कार्य अल्पसंख्यक शिक्षा , छात्रवृति तथा सरकारी योजनाओं का लाभ के लिये समय - समय पर केम्प लगाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचाना । पानी बचाओ , बिजली बचाओ , वृक्ष लगाओं , सबको पढाओं , बेटी बचाओं के बारे जागरुक करना आदि प्रमुख हैं।

       आपका कहना है कि आमजन में रचनात्मक व सकारात्मक राजनीति का माहौल तैयार हो, गरीब , जरूरतमंद , अल्पसंख्यक व निराश लोगों में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाया जाए।

उसके लिए आप प्रयत्नशील है।

सम्पर्क-

84 , नाडी मोहल्ला , करिया दरवाजा ,

पाली मारवाड़ 306 401 ( राज . )  9829091844 मोबाईल

ईमेल  फेसबुक [email protected]