कलसी

कलसी गांव एक सुंदर गांव है जो की पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के तहसील नकुड़ के ब्लॉक गंगोह में स्थित है। यह एक विकसित और स्वच्छ गांव है जिसमें कई जातियों के लोग रहते है जिनमे से एक मुख्य जाति रोड है। इनका मुुख्य व्यवसाय खेती है जो इनकी जीविका का एक मुख्य साधन है। अन्य जातियों के व्यक्ति मजदूरी तथा खेती से अपना जीवन यापन करते है।

इतिहास

कलसी गांव का इतिहास लगभग 700 साल पुराना है। अगर पूर्वजों की बात को स्वीकार किया जाए तो गांव में कई सो साल पूर्व इस गांव का निर्माण हुआ था जो की रोड समुदाय के कुछ पूर्वजों के द्वारा किया गया था बाद में था अन्य जातियों के लोग भी बसाए गए जिससे सभी की जरूरत सभी मनुष्यों के हिसाब से पूरी हो सके।

सौंदर्य एवम ग्रामीण व्यवस्था

कलसी गांव केे चारो ओर से प्रवेश करने केे लिए रास्ते है जो की गंगोह, सांगाठेड़ा,फतेहपुर ढोल्ला, व चंदपुरा से होते हुए गांव में प्रवेश करते हैं।गांव मे चार तालाब भी स्थित है जो गांव की शोभा बढ़ा रहे है साथ साथ जल की पूर्ति भी पूर्ण रूप से के रहे है जिसके कारण जल स्तर ऊपर आया हुआ है अन्य गांव के मुकाबले।कलसी गांव में तीन बड़ी चोपाल भी मोजूद है जो की बुजुर्गो की धरोहर के रूप में जिंदा है।

सुविधाएं


कलसी गांव में अगर सुविधाओ की बात करे तो गांव में 8वी तक का सरकारी स्कूल है तथा 12वी तक का एक प्राइवेट स्कूल भी है। गांव मे एक जन सुविधा केंद्र भी उपलब्ध है जिस पर सरकारी सेवाओं से लेकर बैंक के लेन देन से संबंधित सभी कार्य उपलब्ध हैं।

© abhishekrorkalsi