परमात्मा की प्राप्ति ==
जब हम यह सोचते हैं कि हमारी दुनिया जो कि हम वर्तमान में देख रहे हैं इसके अलावा और कोई दुनिया है? तब हमारे मन में एक ही जवाब आता है कि हां है, वो दुनिया जहां परमात्मा रहते हैं जो कि निराकार है इसलिए हम परमात्मा को इस नश्वर शरीर के साथ प्राप्त नहीं कर सकते क्योंकि यह शरीर एक आकार में ढला हुआ है तो प्रश्न यह उठता है कि उस निराकार ब्रह्म को प्राप्त करने का और दूसरा मार्ग कौन सा है? इसका उत्तर है आत्मा केवल और केवल आत्मा ही वह मार्ग है जो हमें परमात्मा तक पहुंचा सकती है क्योंकि वह भी निराकार है और इसका मार्ग है अच्छे कर्म फिर वो चाहे किसी भी धर्म के क्यों न हों।
... भास्कर चतुर्वेदी...