Mukesh Sharma (Researcher) श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रिय संस्कृत विश्वविद्यालय दिल्ली में विद्यावारिधि (Phd) के वर्त्तमान छात्र है । विशिष्टाचार्य (M.Phil) इनका शोध का मुख्य विषय वास्तु शास्त्र के अनुसार विश्वविद्यालय भवन निर्माण केसे किया जाए इसका अध्ययन एवं सर्वेक्षण कार्य वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करके विधिवत्त रूप से किया है । ज्योतिष का ज्ञान भी गुरू के मार्गदर्शन अनुसार किया है ।