घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005

महिलाओ के विरुद्ध घरेलू हिंसा के निराकरण हेतु दण्डात्मक क़ानूनों का निर्माण किया गया है । जब परिवार का कोई सदस्य (पति) घर की किसी स्त्री(पत्नी)के साथ मारपीट अथवा हिंसात्मक बर्ताव करता है उसे चोट पहुँचाता हैं, या मारने की धमकी देता हैं ,तब यह कृत्य धरेलू हिंसा के अंतर्गत आता हैं।