राकेश यादव[जन्म-05फरवरी,1994ईस्वी.]एक भारतीय नागरिक और वर्तमान में सदस्य राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद जौनपुर व एक छात्र नेता student Leader university of Allahabad or इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद एवम् प्रतियोगी छात्र भी है ,जो कि भारत india देश के उत्तर प्रदेश राज्य के ऐतिहासिक जिला शिराज ए हिंद वर्तमान में जौनपुर के मूल निवासी हैं।इनके पिता जी का नाम श्री श्याम लाल यादव चौधरी है जो कि एक सरपंच भी है और एक भारतीय किसान होने के साथ साथ कुंवरपुर गांव के मुखिया भी हैं। इनके माता का नाम श्री मती रामरती यादव है जो कि एक गृहणी हैं।। जिनका जन्म 05 फरवरी 1994 को उत्तरप्रदेश के जौनपुर में हुआ था । इनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के सीताराम सिंह शिक्षण संस्थान कुंवरपुर स्कूल में सन 2000 उसके बाद मैट्रिक और इंटर की पढ़ाई मछली शहर क्षेत्र का प्रसिद्ध प्राइवेट संस्था माता पिता इंटर कॉलेज से सन 2009-2011 में पूर्ण हुई थी उसके बाद उच्च शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय इलाहाबाद से सन 2011-2014 स्नातक पूर्ण हुआ । पर।स्नातक (एम.ए )की पढ़ाई सन 2016 में इन्होंने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से एम, ए की पढ़ाई प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की ।उसके बाद इन्होंने टीचर बनने के लिए बीटीसी प्रशिक्षण भी अपने गृह जनपद के कल्पना बीटीसी प्रशिक्षण कॉलेज से BTC की ट्रेनिंग 2018 में प्राप्त किया । उसके बाद इन्होंने टीईटी परीक्षा भी उत्तीर्ण किया । फिर अध्यापक पात्रता परीक्षा पास करने के बाद इन्होंने टीचर भर्ती परीक्षा में भी शामिल हुए लेकिन दुर्भाग्य से पास न हो सके ।। पुनः प्रयास जारी हैं इसी दौरान BTC कंप्लीट होने के उपरांत इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय इलाहाबाद से विधि लॉ की पढ़ाई शुरू किया जो अभी अध्ययन रत है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी इलाहाबाद विश्वप्रसिद्ध धार्मिक पवित्र संगमनगरी और विश्वप्रसिद्ध शिक्षा का केंद्र है प्रयागराज इलाहाबाद में कर रहे हैं ।।