रेहान खिलजी मध्यप्रदेश राज्य के इंदौर में जन्मे रेहान खिलजी को बचपन से ही सामाजिक गतिविधियों में कार्य करने का शोक रहा। सोमवार 3 मई 1982 को जन्मे रेहान खिलजी ने इंदौर के टैलेंट स्कूल और आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी कर समाज सेवा में आने का रास्ता चुना।

धार्मिक गतिविधि

स्कूली शिक्षा के चलते ही भाजपा के विचारों को अपनाकर देश सेवा और समाज सेवा में कार्य करने की रुचि रखने लगे ।

वर्ष 2004 में एक मुस्लिम बहुल क्षेत्र मे सबसे पहले एक भव्य दीपावली ईद मिलन समारोह का एक बड़ा आयोजन रख हिंदू मुस्लिम के लिए एक मंच तैयार कर सर्व धर्म सम्मान की बातों से सभी का मन मोहकर समाज और राष्ट्र के लिए समर्पित साथियों का सम्मान किया ।

खेल जगत में इंदौर और प्रदेश में एक अलग ही पहचान कायम की ।

समय समय पर शहर वासियों को रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट की नई सौगात देकर, सतत कई वर्षो तक क्रिकेट का आयोजन कर ,युवा साथियों को क्रिकेट और भाजपा से जोड़ एक बड़ी मिसाल कायम की । मुख्यमंत्री शिवराज जी के नेतृत्व में हुवे क्रिकेट टूर्नामेंट में, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे अमरदीप मौर्य के साथ इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का पूर्ण रूप से देख कर भाजपा के नेतृत्व में युवाओं को जोड़ने का प्रयास करते रहे ।

राजनीतिक जीवन में कार्य करने के शौकीन रेहान खिलजी भाजपा से जुड़कर नगर के साथ प्रदेश तक का सफर तय किया , भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा ने वर्ष 2005 में मंडल के अध्यक्ष के रूप में पहला कार्यभाल संभाला, 2009 में इंदौर नगर मंत्री का दायित्व पाकर भाजपा में कई मुस्लिम समाज के साथियों को जोड़कर भाजपा का जनाधार बढ़ाया।

वर्ष 2014 में भारतीय जनता युवा मोर्चा में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनकर कई युवाओं को भाजपा से जोड़ने का काम किया।

समय समय पर जिला स्तर से लेकर नगर तक चुनाओ में अपनी अहम भूमिका निभाई ।

गौ रक्षा – मुस्लिम घर में जन्मे रेहान खिलजी ने गौ रक्षा में अपनी एक अलग पहचान बनाई, राष्ट्रीय संगठन मंत्री ,राष्ट्रीय महामंत्री के रूप में अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ में कार्य करते हुए, कई राज्यों के प्रभारी के रूप में काम करते हुवे, कई राज्यों में गौ रक्षा की टीम को सक्रिय कर अवैध रूप से गौ तस्करी करने वालो के खिलाफ मोर्चा खोला ।

श्री खिलजी द्वारा 2019 में इंदौर स्थित, जाल सभा ग्रह में राज्य स्तरीय आयोजन किया गया,जिसमे कई राजनीतिक,सामाजिक और आर_एस_एस के वरिष्ठ सम्माननीय अथितियो का आथित्य प्राप्त किया।

2020 के प्रथम लॉकडाउन में श्री खिलजी ने संस्था " अल खिदमत सोशल आर्गनाइजेशन " के माध्यम से कई गरीब परिवार तक राशन , दवा गोली पहुंचाने का कार्य किया ।

वर्ष 2021 में RSS के सदस्य श्री इंद्रेश कुमार जी द्वारा बनाए गए "भारत फर्स्ट" संगठन में श्री खिलजी राष्ट्रीय सदस्य के रूप में कार्य कर मुस्लिम समाज में फैली कांग्रेसी सोच को हटाने में,देश के प्रति विचारधारा रखने में, कार्य करने लगे । आज प्रदेश की जिम्मेदारी से वन नेशन वन कांस्टीट्यूशन वन फ्लैग पर काम करने में सतत संपर्क में लगे रहना ही अपना फर्ज मानकर देश सेवा करने में लगे रहना अपना कर्तव्य समझकर जनाधार बड़ाने में पूर्ण रूप से लगे हुवे है। अनेकों संस्थाओं ने अपनी एनजीओ में श्री खिलजी को अपनी संस्था का सदस्य बनाकर अपनी संस्था को गोरांवित किया।