सुरेन्द्र ढाका अधिवक्ता - परिचय !

सुरेन्द्र ढाका का जन्म 10 जनवरी 1970 को राजस्थान में झुंझुनू जिले के मंडावा के पास गांव ढाका का बास में हुआ था ! उनके पिता श्री गोवर्धन सिंह त्यागी शिक्षक थे एवम गांधीवादी थे और माता श्रीमती सेवा देवी है जो गृहणी है !

उनकी प्राथमिक शिक्षा गांव तेतरा की राजकीय स्कूल में हुई, बाद में उच्च प्राथमिक शिक्षा झुंझुनू जिले के हनुमानपुरा के सरदार हरलाल सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुई ! उसके उपरांत उच्च माध्यमिक शिक्षा पिलानी की बिरला स्कूल में ग्रहण की ! उन्होंने स्नातक शिक्षा अर्थशास्त्र ऑनर्स के साथ राजस्थान विश्वविद्यालय के संगठक महाविद्यालय राजस्थान महाविद्यालय से की फिर अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर राजस्थान विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग से किया ! उनकी रुचि जन सेवा में होने के कारण राजस्थान विश्वविद्यालय की विधि महाविद्यालय से विधि की उपाधि ग्रहण की और वर्ष 1995 से वकालत के व्यवसाय में रहकर जन कल्याण के कार्यों में रत हैं !

वकालत के दौरान वे दी बार एसोसियशन, सांगानेर, जयपुर के अध्यक्ष भी वर्ष 2001 से 2002 व 2006 से 2009 तक रहे !

उनकी रुचि हमेशा से ही जन कल्याण में रही और छात्र जीवन से छात्र राजनीति के जरिये इसमें लगे रहे ! वे युवा जनता दल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी रहे और विधि और मानवाधिकार विभाग के प्रदेश महासचिव भी रहे हैं और आज भी जन कल्याण के हर मुद्दे पर अग्रणी रहते हैं !!