http://www.dhanvantariarogya.com/धन्वंतरि आरोग्य संस्थान में आयुर्वेदिक औषधियां जड़ी -बूटियों और वनस्पतियों के द्वारा बनाई जाती है। इन औषधियों का प्रयोग के साथ ही कुछ परहेज और सावधानियों को अपनाना चाहिए तभी रोग पूर्ण रूप से ठीक हो सकता है।प्राचीन समय में अनेक ऋषि -मुनियो,अविष्कारकों,वैज्ञानिको और अनुभवियों ने आयुर्वेद के सम्बन्ध में अपनी जानकारी और विचार प्रस्तुत किये है। इनमे से कुछ एक का वर्णन इस प्रकार से है जैसे -सतयुग में अत्रि नामक ऋषि ने "अत्रि संहिता " में हमसे 100 गुना ज्यादा आयुर्वेद पर मेहनत और कार्य किया है। त्रेता युग में महात्मा " चरक " ने " चरक संहिता " का निर्माण समाज की भलाई के लिए किया था। इसी प्रकार द्वापर युग में महात्मा " सुश्रुत " ने " सुश्रुत संहिता " के माध्यम से चमत्कार किया था। कलियुग में वाग्भट्ट द्वारा " अष्ट गंड ह्रदय " नामक ग्रंथ लिखा गया जिसमे आयुर्वेद शास्त्र के अंदर काफी अधिक परिवर्तन किया गया। धन्वंतरि आरोग्य का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों के लोगो को रोगो के बारे में जानकारी प्रदान कराके उन्हें अपने स्वस्थ्य के प्रति जागरूक बनाना है। वर्तमान समय में हमारे देश की अधिकांश जनसँख्या अभी भी अशिक्षित और आर्थिक रूप से कमजोर है। आभाव ग्रस्त कारण ये लोग विभिन्न प्रकार के धार्मिक रीती -रिवाजो ,कुरतियो और अंधविश्वासो में पड़कर अपने रोगो का इलाज करवाते है। अपने रोगो के बारे में सही जानकारी न होने के कारण ये लोग ऐसे चक्कर में पड़ जाते है जिनका काम सिर्फ पैसा बनाना होता है। धीरे -धीरे ये लोग अपने छोटे से रोग को भी इतना असाध्य बना लेते है कि बाद में इन्हे बड़े हॉस्पिटल में जाकर और ज्यादा पैसे खर्च करके अपना इलाज करवाना पड़ता है। धन्वंतरि आरोग्य संसथान ऐसे ही लोगो को जागरूक करती है। धन्वंतरि आरोग्य संसथान में आप संपर्क करके आप अपने बीमारियों ,लक्षण और चिकित्सा के बारे में जानकारी ले सकते है। राचीन काल से ही हमारे ऋषि -मुनियो द्वारा आयुर्वेदिक उपचार को अपनाया गया है और आज इस चिकित्सा द्वारा बहुत रोगो का सफल उपचार किया जा चूका है यही कारण है की आयुर्वेदिक चिकित्सा को पुरे विश्व में ख्याति प्राप्त हुई है। धन्वंतरि आरोग्य संस्थान में आयुर्वेदिक औषधियां जड़ी -बूटियों और वनस्पतियों के द्वारा बनाई जाती है। इन औषधियों का प्रयोग के साथ ही कुछ परहेज और सावधानियों को अपनाना चाहिए तभी रोग पूर्ण रूप से ठीक हो सकता है। हेल्थी शुगर मैनेजमेंट किट पूर्णतयः आयुर्वेदिक है. हेल्थी शुगर मैनेजमेंट किट आपके पैंक्रियास और वीटा सेल्स को एक्टिव रखता है जिससे की आपको इन्सुलिन की दिक्कत कभी भी नहीं आती है। धन्वंतरि आरोग्य संस्थान के माध्यम से आपको जो दवा दिया जाता है वो आपके शुगर लेवल को कंट्रोल करने में सहायक होता है और आपको इसके अतरिक्त दवाओं का सेवन नहीं करना होता है यह औषधि पूर्णतया आयुर्वेदिक है जो की मुख्या रूप से आपके Age,Weight , Blood Sugar और समस्या के अनुसार तैयार करके दिया जाता है , इस औषधि में गुड़मार ,करेला ,विजयसार,त्रिफला ,जामुन बीज ,मेथी दाना ,अर्जुन ,बेलपत्र ,अस्वगंधा ,शिलाजीत ,सफ़ेद मुश्ली ,भावना द्रव्य ,कुमारी स्वरस इत्यादि जड़ी बूटियों से तैयार करकर दिया जाता है. हेल्थी शुगर मैनेजमेंट किट के सेवन से आपका शुगर लेवल कंट्रोल रहने लगता है साथ में ये आपके मेटाबोलिज्म सिस्टम को कंट्रोल करता है जिससे आपके हीमोग्लोविन में ग्लुकोज़ का अस्तर कम ज्यादा नहीं होता है और आपके शरीर में शुगर लेवल नार्मल रहता है। http://www.dhanvantariarogya.com/