सुपरिचित हिन्‍दी-सेवी डॉ. इन्‍द्र सेंगर डॉ. इन्‍द्र सेंगर - संक्षिप्‍त परिचय सुपरिचित हिन्‍दी-सेवी डॉ. इन्‍द्र सेंगर का जन्‍म उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद के अन्‍तर्गत कुतुबपुर-अमरपुर नामक ग्राम में 17 फरबरी, 1951 ई. को हुआ। आपके पिता श्री गुलाब सिंह एक साधारण किसान थे। जूनियर हाईस्‍कूल तक की शिक्षा गाँव में रहते हुए ही प्राप्‍त की। हाईस्‍कूल से इण्‍टरमीडिएट तक की शिक्षा का केन्‍द्र के.एल. जैन इण्‍टर कालेज, सासनी, अलीगढ़ (उ.प्र.) रहा। बी.ए. से एम.ए. तक की शिक्षा एम.एम.एच. कालेज, गाजियाबाद (उ.प्र.) से प्राप्‍त की।