इस माटी की पवित्र धूल और पसीने से लिपटे किसानों-बागवानो संग इसी माटी से जुड़े रहने में जो ताकत व संतोष की अनुभूति होती है वो कहीं और कहां। यह इसलिए संभव है क्योंकि यहाँ मिट्टी से जुड़े संस्कारों के बीज,मेहनत की सिंचाई ,लगन के पोषण, तुज़ुर्बे की खेती-बाड़ी और लाखों किसानों-बागवानों के स्नेह व मेहनत का लबालब भरा-पूरा परिवार है। ज़िन्दगी बहुत सारे अनुभव देती है पर याद वही रहते हैं जो ज़मीर और ज़मीन से जुड़े हों। ये पूरी कहानी माटी की है दोस्तों इस माटी ने जो वंसपत्ति उपजी उसने आज पूरी दुनिया को मुठी में किआ है आज उसी कागज़ से उपजी इस वेब की दुनिया में फिर से उसका उत्पादन करने वाले के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर चलने के लिए वचनबद हूँ। सेब व अन्य फलों के उत्पादन से जुड़ी वो जानकारियां जो केवल कुछ बागवानों तक सिमटी हुई हैं, वो छोटे-छोटे बागवानो तक पहुंचे इस दिशा में एक छोटा सा और अथक प्रयास करने की कोशिश रहेगी। एक बार फिर से तमाम बागवान भाइयों का धन्यवादी हूँ जिनके स्नेह,प्रोत्साहन और मार्गदर्शन से मैं यह सब कर पा रहा हूँ व इस wikipedia परिवार का भी शुक्रगुज़ार हूं जिनकी मेहरबानी से हम एक हुए।Himalayan Farming