Kundan Tiwari (Jasauliwala)
मुझे खुशी हो रही अपने बारे में जानकारी साँझा करने में मैं बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर प्रखंड के कथैया थाना क्षेत्र के जसौली पंचायत के तिवारी टोला में सन 1990 के सितंबर माह में ब्राह्मण कुल श्री कपिल देव तिवारी के पुत्र श्री अवधेश तिवारी का द्वितीय पुत्र हूँ मेरी प्रारंभिक शिक्षा आपने गांव में ही हुई 10 तक कि शिक्षा हाशिल कर मुजफ्फरपुर के बैरिया कोल्हुआ में भारे की मकानके रह कर लंगट सिंह कॉलेज से सुरु हुई साइंस (गणित) से इंटर एवं अर्थशास्त्र से स्नातक एवं अर्थशास्त्र से ही मास्टर की डिग्री हाशिल कर की साथ कंप्यूटर के क्षेत्र में o Level का सर्टिफिकेशन कोर्स किया एवं पढ़ाई को छोड़ Arnav Enterprises व्यवसायीक संघठन की नींव रखी इस संस्था से हमने रक्षा के बड़े संगठन में सामग्रियों का पहुंचाने का कार्य किया , भारत के 9 रत्न कंपनी NTPC में कार्य किया , NHAI में TOLL कंपनी के रख रखाव का कार्य करता आ रहा हूँ ,PIFORE PVT LTD कंपनी के साथ भारतीय खाद्य निगम , अमरीकन दूतावास , साउथ कोरिया एवं अन्य दूतावास के साथ भारत के विकाश की योजना पर कार्य कर रहा हूँ । साथ सन 2021 में Tiwari & Tiwari Infrastructure Pvt Ltd कंपनी बनाई जिससे भारत के अग्रणी ऑइल की कंपनी IOCL के पाइप लाइन क्षेत्र में HBPL परियोजना में 18" पाइप लाइन का 2 लाइन 12 KM का कार्य को सम्पन्न करने का कार्य कर रहा हूँ एवं MMPL परियोजना में SV STATION का कार्य कर रहा हूँ । साथ OMNI SOLUTION के साथ कार्य रहा हूँ जिसमे ऊर्जा के क्षेत्र में KEC RPG GROUP का कार्य कर रहा हूँ आगे प्रयाश निरंतर जारी है । एवं आप सभी का साथ प्यार मिलता रहता जिससे ऊर्जा मिलता रहता है
धन्यवाद कुंदन तिवारी 9472833599 7903902711