डेढ़ वर्ष की उम्र में हो गया था पोलियो, बुलन्द हौसलों से शिखर पर पहुचे सतना के ब्रजेश

आइए जानते है आखिर कौन है ब्रजेश द्विवेदी.....

परिचय।।नाम बृजेश द्विवेदी मूलनिवासी सिद्धार्थ नगर सतना पिता का नाम श्री शिव कुमार द्विवेदी

डेढ़ वर्ष की आयु में पोलियो से बाया पाव ग्रसित हुआ मगर हौसले मगर हौसलों को कोई क्षति ग्रस्त नहीं कर पाया

1999 में मध्य प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला और यहीं से जो प्रोफेशनल क्रिकेट है उसकी मेरी शुरुआत हुई

2003 से 2008 तक मध्य रेलवे की तरफ से प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला उसी दौरान तमिलनाडु के खिलाफ हुए एक मैच में 57 रन की शानदार पारी खेलते हुए मध्य रेलवे को जीत दिलाने में एक अहम योगदान देने की कोशिश की

2004 में परिस्थितियों ने अपने आपको और वितरित किया नतीजा यह हुआ कि खेल से दूरियां बनाकर रोजगार ढूंढने के लिए खेल से दूरी बनाया 2017 में जीवन में एक टर्निंग प्वाइंट आया और राष्ट्रीय स्तर राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता जिसका आयोजन अजमेर में हुआ वहां पर मध्य प्रदेश से खेलते हुए 71 रन की शानदार पारी खेली वही एक मैच में 4 विकेट लिया मेरे प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ता एवं बोर्ड ने मुझे 2017 अक्टूबर में आयोजित हुई टाटा मैत्री कप मैं मुझे मेरे देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया और तब से आज तक मुझे बहुत गर्व है कि मैं अपने भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं।

एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने आप को स्थापित करने के लिए एक अथाह मेहनत लगती है इसके साथ-साथ आपको अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन को बनाए रखना एक बहुत बड़ा चैलेंज होता है और मुझे मेरे शहर से जो ताकत मिली है उसी को उर्जा बनाकर मैं आज भी अपने देश को प्रतिनिधित्व कर रहा हूं इस दौरान चाहे वह भारत और नेपाल की सीरीज हो तपन ट्रॉफी हो या चाहे वह टाटा स्टीलीयम कप भारत बांग्लादेश नेपाल सीरीज चाहे वह भारत नेपाल श्री सीसीएल कप सभी में अपने देश को प्रतिनिधित्व किया।

*अगर अवार्ड और सम्मान की बात करें तो मैं बहुत  सौभाग्यशाली हूं*

2018 में मुझे माननीय महापौर द्वारा स्वच्छ भारत अभियान का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया।

सितंबर 2018 में ही उम्मीद  हेल्प लाइन फाउंडेशन द्वारा मुझे

*दिव्यांग रत्न से नवाजा ।*

मेरे जीवन में 2019 एक स्वर्णिम अध्याय की तरह है जिसमें मुझे चार बड़े अवॉर्ड मिले हैं जिनमें से इंडिया स्टार पैशन आवर्ड 15 अगस्त को इंडिया स्टार बुक ऑफ रिकॉर्ड की तरफ से दिया गया।  यूथ इंडिया डिवेलपमेंट बोर्ड की तरफ से मुझे इंडियास शाइनिंग स्टार का अवार्ड दिया गया।

वहीं 11 अक्टूबर 19 को मध्यप्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित नेशनल स्पोर्ट्स टाइम अवार्ड में मुझे मध्यप्रदेश खेल रत्न से नवाजा गया।

21 अक्टूबर 19 को कॉसमॉस बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा नेशंस पर्सनालिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया।

अभी हाल में ब्रजेश यू ए ई में खेली गई पहली दिव्यांग प्रीमियम लीग में मुम्बई आइडियल्स की कप्तानी करते हुए वहां के ऐतिहासिक शारजाह स्टेडियम में अपने पहले मैच में अपनी असीम छमता को दिखाते हुए राजस्थान राजवाड़े के खिलाफ 4 विकेट लिए साथ ही 11 रन भी बनाये जिसके लिए उनको मैन ऑफ द मैच दिया गया। वही अपने दूसरे मैच में पहले बोलिंग करते हुए 1 विकेट लिया वही बैटिंग करते हुए 20 बाल में 25 रन बनाए तो मुम्बई आइडियल्स की तरफ से हाईएस्ट स्कोर था। हलाकी दूसरा मैच मुम्बई आइडियल्स चेन्नई से हार कर बाहर हो गई लेकिन ब्रजेश ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया। वर्तमान में ब्रजेश IIT इंदौर में डिप्टी मैनेजर की पोस्ट में कार्यरत है।