save life, save family
मनुष्य को यह पता नहीं है की व्यसन जैसी चीज़े पैसे और जीवन की बर्बादी है. गुटखा तो आप लोग ट्रेस दूर कर ने के लिए या फिर किसी बात का गम या फिर मौज के लिए खाते हो. लेकिन आपको यह पता नहीं है इन जैसी चीज़ो से आपको कैंसर हो सकता है. इन चीज़ो के सेवन से आपका कोई भी भविष्य नहीं है. इन चीज़ो से आपके परिवार और आपकी सेहत बिगड़ सकती है. ये सारी ख़राब चीज़ो से आने वाली पेढ़ी पर असर पड़ सकता है. आप जिस गुटखा को ख़रीद ते हो उसमे साफ -साफ लिखा होता है की -"धूम्रपान आपके लिए और आपके चाहने वाले के लिए हानि कारक है, धूम्रपान आपको पड़ेगा महँग." उसे आज नहीं रोका तो यह चीज़े आपके परिवारजनों अपने प्रिय सदस्य को गुमा सकता है. यह चीज इतनी ख़राब है आपको हर बात पर बार-बार गुस्सा आने लगेगा. आपको अपने पर से भरोसा उठ जायेगा. आप अंदर से खोखले हो जावोंगे. आपको आप से ही नफ़रत होने लगेगी. आप दिन -प्रतिदिन कमजोर होते जावोगे. जब एक दिन ऐसा भी आएंगा की आब कुश नहीं बोल सकोगे, आप ठीक से खाना नहीं सकोंगे. तब आपको बहुत पछतावाे होगा की मैरी ये बुरी आदते मुझे पतन की ओर लेजा रही है उसका अहसास आब को अंत मै होगा तबतक तो बहुत देर होगया होगा और आपका-'the and'.
Written by :- mr.italiya_king