खिदमत ए खल्क युवा विकास समिति नागौर का गठन 25 जून 2018 नागौर की प्रसिद्ध दरगाह सूफी हमीदुद्दीन नागौरी के पास किया किया गया इस संस्था की शुरुआत नदीम खान आरीफ गौरी और बिलाल रँगरेज द्वारा की गयी जो इस संस्था के फाउंडर हे,संस्था का उद्देश्य सर्व मानव की सेवा करना है संस्था का रागिस्ट्रेशन 2019 में हुआ संस्था द्वारा लोगो की मदद करना,स्वास्थ्य संबधित और सबसे जरूरी लोगो को शिक्षा के प्रति जागरूक कर लोगो को रोजगार और एक अच्छा नागरिक बना कर देश हित के कार्य करना है और संस्था के तीनों संस्थापक छोटे परिवार से आने के बावजूद लोगो के दर्द को समझ कर समस्त मानव की सेवा का बीड़ा उठाया,संस्था द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में कई कार्य किए गए हैं और जरूरतमंद लोगो की जरूरत को समझ कर उनकी मदद करके उनके चेहरों की मुस्कुराहट का कारण बनने का प्रयास किया जा रहा हैं संस्था के फाउंडर नदीम खान(22) के पिता का नाम सफी खान हे और यह एक सब्जी का हाथ ठेले पर सब्जी बेचते हे इसके अलावा संस्था के दूसरे फाउंडर आरीफ गौरी(23) के पिता का नाम मोहम्मद रफ़ीक हे जो एक जो हाथ से बर्तन बनाने का कार्य करते हे इसके अलावा संस्था के तीसरे संस्थापक बिलाल रँगरेज(23) के पिता मोहम्मद बशीर जो की बाजार ठेले पे में बच्चो के और महिलाओं के कपङे बेचते हे सभी छोटे परिवार से और छोटे से शहर से होने के बावजूद लोगो के दर्द को समझ कर संस्था ख़िदमत ए खल्क युवा विकास समिति KKYVS NGO Nagaur के द्वारा लोगो की मदद कर रहें हैं