बहुजन समाज के उभरते हुए चेहरों में से एक हैं, क्षितिज उर्फ भूपेंद्र जांभोलकर ये छिंदवाड़ा जिले के हैं और वे अपने सोशल मीडिया के माध्यम से समाज की आवाज उठाते रहते हैं। वह भीम आर्मी भारत एकता मिशन के (आईटी सेल)जिला अध्यक्ष हैं, ये समाज में शिक्षा में भेदभाव, जाति भेदभाव और अन्य अत्यचार के लिए सँघर्ष कर समाज को जागरूक करते है समाज में महिलाओ के साथ हो रहे अत्यचार और उनके हक अधिकार के लिए आवाज उठाना ,सर्वोपरि है, उन्होंने समाज के लिए कई आंदोलनों में हिस्सा लिया है, भारत बंद, किसान आंदोलन में महत्वपूर्ण थे, जो मुख्य रूप से एससी एसटी अधिनियम के संशोधन के खिलाफ था।

क्षितिज उर्फ भूपेंद्र जांभोलकर
जन्म 17 जुलाई 2000 (आयु 20)

मु.सहानवाडी पोस्ट.लोहांगी तहसील.बिछुआ जिला.छिन्दवाडा , ़ा, मध्य प्रदेश, इंडिया

राष्ट्रीयता भारतीय
शिक्षा आईटीआई (इलेक्ट्रीशियन)
शिक्षा प्राप्त की नथमल माहेश्वरी प्राइवेट आईटीआई रामाकोणा जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश
सक्रिय वर्ष वर्ष 2018 से लेकर वर्तमान में लगातार जारी

क्षितिज उर्फ भूपेंद्र जांभोलकर