महेन्द्र नकवाल राजस्थान के दौसा जिले की सिकराय तहसील के चांदपुर गांव के रहने वाले हैं इन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा सातवीं तक गीजगढ़ की होली चाइल्ड कॉन्वेंट स्कूल से पूरी कि और आगे की शिक्षा के लिए गंगापुर चले गए और वहां अमर ज्योति सेकेंडरी स्कूल में 8वी कक्षा मे एडमिशन लिया और वहीं मदर इंडिया छात्रावास में रहे उसके बाद मे महेंद्र नकवल आगे की शिक्षा के लिए दौसा आ गए जहां उन्होंने 9वी तथा 10वी कक्षा की पढ़ाई की और फिर आगे कि शिक्षा के लिए राजस्थान कि प्रसिद्ध स्कूल प्रिंस एजुकेशन हब सीकर में एडमिशन लिया और वहां से 11वी तथा 12वी पीसीएम मे पास किया उसके बाद महेंद्र नकवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के राजधानी कॉलेज मे एडमिशन लिया और बीएससी मैथ्स ऑनर्स की पढ़ाई कि उसके बाद राजस्थान यूनिवर्सिटी से बीए किया और एम ए (हिस्ट्री) से किया।

फिलहाल महेन्द्र नकवाल दिल्ली में रहते हैं और एक बिजनेस मैन बनना चाहते हैं और अपना बिजनेस देख रहे हैं। महेन्द्र नकवाल का जन्म 11 अप्रैल 1997 को हुवा और वो हर साल अपना जन्म दिन बड़ी धूम धाम से मनाते हैं।