मेराज़ मुस्तफा ( MERAJ MUSTAFA ) एक युवा क़लमकार हैं एवं स्टार न्यूज़24x7 के प्रबंध निदेशक व प्रधान संपादक भी हैं । मेराज़ मुस्तफा द्वारा अब तक विभिन्न विषयों पर ढाई हजार से ज़्यादा लेख एवं 600 गज़ल व कविता लिख चुके हैं जो विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित भी की जा चुकी है । साहित्यिक व पत्रकारिता जगत में अपनी कलम के जरिए अत्यंत ही कम समय में मजबूत पकड़ बनाने वाले मेराज़ मुस्तफा उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में इंडो - नेपाल सीमा पर बसे तथागत भगवान बुद्ध की नगरी सिद्धार्थनगर के इटवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत विकास खण्ड खुनियांव के ग्राम पंचायत रेहरा उर्फ भैसाही के निवासी हैं एवं 2015 में सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव में अपने ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान भी चुने गए जो कि प्रदेश के सबसे युवा ग्राम प्रधानों में से एक हैं ।