गागरोन का किला झालावाड(जलदुर्ग) page 1 यह दुर्ग आहु और कालीसिंध नदियों के संगम स्थल पर बना हुआ है इसका निर्माण डोड परमार राजपूतों द्वारा करवाया गया था यह दुर्ग मुकंदरा की पहाड़ी पर बना हुआ है इस दुर्ग में दो प्रसिद्ध साके हुए थे 1st 1423 इस समय मांडू के सुल्तान होशंग शाह एवं उसके पुत्र अचलदास खींची के मध्य हुआ इस युद्ध जिसमें कई वीर योद्धाओं के साथ अचल दास वीरगति को प्राप्त हुई 2nd शाखा 1444 ईस्वी में मांडू के सुल्तान महमूद खिलजी प्रथम व अचलदास खींची के पुत्र पाले हरसी के मध्य हुआ यह लक्ष्य की बुक 2018 के पेज नंबर 174 से लिया गया कंटेंट है