नया बिहार एक गैर सरकारी और गैर राजनीतिक संगठन है हमारा मुख्य उद्देश्य बिना किसी स्वार्थ के सामाजिक कार्य करना है। विशेषकर दिव्यांगजन एवं आर्थिक-सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग को उनके अधिकारों की जानकारी देना उन तक ना पहुंच पाई सरकारी सुविधाओं को उन तक पहुंचाने में मदद करना। समाज में हो रहे कुरीतियों एवं अन्याय के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से आवाज उठा कर पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय दिलाने में मदद करना है। नया बिहार एक ऐसे नए समाज की परिकल्पना है जिसमें हर इंसान एक दूसरे को सम्मान एवं सहयोग करें, समाज के हर वर्ग के चेहरे पर मुस्कान ही इसकी पहचान होगी। नया बिहार अपने नए एवं पुराने साथियों से अपेक्षा रखती है कि वो अपने व्यस्तम दिनचर्या से थोड़ा समय निकालकर सामाजिक कार्यों में हमें सहयोग दें। आपके और हमारे सहयोग से ही निर्माण होगा एक नया बिहार का ।।।