== श्री राम मंदिर निर्माण में “निषादराज गुहृ” के वंशज डॉ० बी० के० कश्यप व निषादकुल वधु श्रीमती रीता निषाद ने योगदान दिया ==

5 अगस्त 2020 , अयोध्या,

निषादराज डॉ0 बी0 के0 कश्यप पीली धातु की "केवट स्मृति चिन्ह" देते हुए।
          बहु प्रतीक्षित भव्य श्री राम मंदिर निर्माण हेतु, भारतवर्ष के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के करकमलों द्वारा पूर्व नियोजित भूमि पूजन कार्यक्रम के शुभ अवसर पर आमंत्रित श्रृंगवेरपुर महाराज एवं भगवान श्री राम के एक मात्र सखा “निषादराज गुहृ” के वंशज डॉ०बी०के० कश्यप व निषादकुल वधु श्रीमती रीता निषाद द्वारा भूमि पूजन के दिन अर्थात 5 अगस्त 2020 को माननीय दिनेश जी ‘केंद्रीय मंत्री, विश्व हिन्दू परिषद’, अशोक जी विहिप तथा श्री शम्भूनाथ जी ‘पूर्णकालिक वरिष्ठ प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व काशी प्रान्त धर्माचार्य प्रमुख विहिप’ को भगवान श्री राम, माता सीता,अनुज लक्ष्मण, श्रीराम सखा निषादराज गुहृ व नौका संचालित करते हुआ केवट की 8.5 किलो की पीली धातु से निर्मित विग्रह सहित श्रृंगवेरपुर धाम की  गंगाजल व पावन भूमि रज अर्पण किया और श्री राम मंदिर निर्माण में “निषादराज गुहृ” के वंशज की भूमिका सुनिश्चित की ।