रासीसर एक छोटा सा गाँव मरुधर धरती कि ओट में खुशनुमा, खुशहाल और प्रकृति प्रेमियों से भरा गया है || यह बीकानेर राजस्थान के पश्चिम में 30 किलोमीटर कि दुरी पर स्थित है || लगभग 7000 लोगों की आबादी वाला यह गाँव संयुक्त परिवार की प्रथा के साथ अत्यंत ख़ुशी पूर्वक जीवन यापन करतें है || इस गाँव के अनेक छात्रों ने शहरी छात्रों को अपना लोहा मनवाया है || इसी गाँव के प्रेमसुख डेलू वर्तमान में IPS की सेवा में कार्यरत है ||
विकिपीडिया पर मेरा एक छोटा सा पर्यास मैं इसमें निरंतर सुधार में अग्रसर हूँ इसे मैं आवश्यकतानुसार update करता रहूँगा ओम प्रकाश कुम्हार