पौंठी ग्राम सभा ब्लॉक जखोली जिला रूद्रप्रयाग उत्तराखंड
इस ग्राम में सभी जाति के लोग निवास करते हैं ।
पौंठी ग्राम सभा देबी दवताओं के कही मंदिर है सबसे प्राचीन और भूमियां देवता हैं नवदेव देवता जी विराजमान हैं । जिनकी पूजा भादों की १ गती को मनाया जाता है । जिसमें खास परसाद शुवाली बनाई जाती हैं ।
इस त्यौहार को पूरा गांव बडे हर्ष और उल्लास मे मनाते हैं।
इस गांव की जाती वरणनन इस प्रकार से यहां पर ब्राह्मण जाति है थपलियाल, उनियाल
ठाकुरो की जातियों में :- राणा ,रावत ,नेगी, कुंवर, कंडारी , रमोला , लस्याल , कठैत, चौधरी , जाति लोग निवासी है ।
यहां खेती अच्छी होती है यहां शिक्षा पहली कक्षा से 12 तक स्कूल में है और ब्यवस्था है आयुर्वेदिक केन्द्र भी है ।
पानी के अच्छे सरोत हैं ग्राम सभा जलशसथान पिने के पानी अच्छी ब्यवस्था है । गांव के बिच से सडक है इस ग्राम सभा में पहले प्रधान रहे श्री बचन सिंह राणा दूसरे प्रधान रहे श्री कपूर सिंह रावत जी 10 वर्ष इन्होंने सेवा की और अच्छे कार्य हुये । और
पूराने स्वत्रंत्रता शहनानी हिन्द फौज मे प्रक्रम दिखाया और ग्राम सभा नाम किया स्वा श्री ज्ञान सिंह रावत जी और फिर ग्राम सभा के प्रधान भी चुने गये इस ग्राम सभा से एक समाजिक कार्यकर्ता RSS, BJP के अच्छे कार्यकर्ता भी रहे है । पंडित स्वा श्री विष्णु प्रसाद थपलियाल जी ये क्षत्रिय पंचायत सदस्य भी रहे सामाजिक कार्ययोजनाओं अच्छा योगदान रहा है।- पौंठी विकास समिति , में अच्छा कार्य किया है। इनको जीवन हर मोड याद किया जाता है बहुत सराहनीय कार्य किये है । पौंठी हिऊना सकड सबसे पहले इन्हें ही मांग लिखी थी
पौठी विकास समिति
सदस्यता लेने के लिऐ शुल्क 100₹ और मासिक शुल्क50₹ है
पौंठी विकास समिति के मुख्य सदस्यों का विवरण ।
मुख्य कार्यालय दिल्ली
अध्यक्ष -सावन सिंह राणा
उपाध्यक्ष -उमेद सिंह राणा
सचिव -दिलवर सिंह कुंवर
माहासचिव -दयाल सिंह राणा
कोषाध्यक्ष -विजय सिंह रावत
उपकोषाध्यक्ष-मनोज खंतवाल
प्रचार सचिव -जगत सिंह लस्याल
प्रचार उपसचिव -भगवान सिंह कुंवर
सदस्य- दीपक सिंह राणा
सदस्य- उमेद सिंह कण्डारी
ब्रांंच कार्यालय पौंठी
ब्रांच कार्यालय मुख्यप्रबंधक -विष्णु प्रसाद थपलियाल
ब्रांच कार्यालय उप प्रबंधक -भानु प्रसाद बडोनी
मुख्य सलाहकार - राजेंद्र सिंह. कुंवर
कार्यकारिणी सदस्य - उमेद सिंह वेन्दवाल
कार्यकारिणी सदस्य- विरेन्द्र सिंह कण्डारी