आप सब का मेरे विकिपीडिया में स्वागत है मेरे नाम प्रेम चंद [पीसी] है मेरा जन्म 11 दिसंबर 2005 को उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के कोल्हामपुर गांव में हुआ था मेरे पिता का नाम श्रीराम भरोसॆ आऔर माता का नाम श्रीमती। शांति देवी है हम तीन भाई या एक बहन हैं मेरे पिता जी की मृत्यु 9 सिताम्बर 2009 में हो गई , जब में बहुत छोटा था मेरे पिता जी की मृत्यु के बाद मेरे घर में आर्थिक संकट आ गई लेकिन मेरी माता जी ने दुसरो के यहां काम करके घर का खर्चा चलती या थी या ऐसी समय बीतता गया 3- 4 साल बाद फिर मेरी मां ने हमारा स्कूल में दखिला करवाया 5 साल तक हमने अपने मामा के यहां मनकापुर रहकर बढाई की उसके बाद अपने गांव वापस यहां आए पर हमने क्लास 6 में प्रवेश यूपीएस दयालपुर सरकारी स्कूल में करवाया 3 साल पढ़ने के बाद कक्षा 9 से हमने एमएसबीडी इंटर कॉलेज में प्रवेश करवाल