नाम उमाकांत पांडेय पिता चंद्रभूषण पांडेय माता सुमित्रा देवी भाई 5 बहन 2 जन्म 01-01-1980 विवाह 08-4-1998 निवास उत्तर प्रदेश जिला रायबरेली शिक्षा रुस्तमपुर उमा विद्यालय रायबरेली हाई स्कूल पत्नी आनंद कुमारी बच्चे आशुतोष पांडेय शीतोष पांडेय हरीतोष पांडेय तीन लड़के हैं व्यवसाय किसानी , U.K. इंटरप्राइजेज संगठन नरेंद्र मोदी विचार मंच, राष्ट्रीय अटल सेना, हिंदू युवा वाहिनी, परशुराम सेना भारतीय जनता पार्टी में कार्य कर चुके हैं

राष्ट्रीय अटल जनता पार्टी संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री उमाकांत पांडेय राष्ट्रीय अटल जनता पार्टी एक राजनीतिक पार्टी है पार्टी के विचार सनातन धर्म पर आधारित है पार्टी किसी जाति धर्म पर राजनीति नहीं करेगी हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी वर्गों के लोगों को एक समान देखती है पार्टी किसान युवा व्यापारियों गरीब मजदूरों मजलूमो को अपने साथ मिलाकर काम करेगी पार्टी में ना कोई छोटा है ना कोई बड़ा है इस पार्टी मैं सभी पदाधिकारी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में कार्यकृत है

पार्टी की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले श्री उमाकांत पांडेय श्री अयोध्या नरेश पांडेय श्री अवधेश मिश्रा श्री अर्जुन शर्मा श्री आलोक सक्सेना श्री जावेद खान श्री आजाद श्री मेहताब खान श्री गिरीश चंद त्रिपाठी पार्टी की स्थापना 21-01-2020 दिन मंगलवार साईं गेस्ट हाउस खुर्रम नगर लखनऊ में की गई है