{Infobox officeholder |name = प्रीती गुरू अग्रवाल |image |caption = |office =पार्षद नगर परिषद सीतामऊ(मंदसौर) |constituency=मंदसौर party = भारतीय जनता पार्टी |predecessor1 = |successor1 = |occupation =राजनीतिज्ञ |birth_place =मंदसौर, मध्यप्रदेश |birth_date = (1990-12-31) 31 December 1990 (age 33) |spouse =गुरू अग्रवाल |alma_mater =बी.ई|nationality = भारतीय |religion = हिन्दू }}प्रीति गुरु अग्रवाल सीतामऊ नगर परिषद की पार्षद हैं। 2015 के चुनावों में वे मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के सीतामऊ तहसील से नगर परिषद मे निर्वाचित हुए। वे भारतीय जनता पार्टी से संबद्ध हैं।