श्री राम जी के पूर्वज, महाराजा खट्वांग जी थे। ये बड़े पराक्रमी राजा थे पूरी पृथ्वी पर इनकी धाक जमी थी इन्हें सम्राट भी कहते थे।। महाराजा खट्वांग जी ने ही राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र में खाटू गांव की स्थापना की थी फिर खट्वांग जी वंशज ने कृष्णा भगवान की स्थापना की जब से खाटूश्याम जी का मंदिर कहलाने लगा।। महाराजा खट्वांग जी की एक वंश जाति है जिसे खटीक समाज कहते है।। खट्वांग जी क्षत्रिय समाज से थे इसलिए उनकी जाति को आज वर्तमान में 'क्षत्रिय खटीक समाज' कहते है।