रवि ठाकुर उम्र ५५ जन्म ३०_०६ _१९६४ स्वर्गवास ०७_१२_२०१९ लोकप्रिय नेता भारतीय जनता पार्टी बेतुल। संघर्ष का एक उदहारण माना जाने वाला व्यक्ति रवि ठाकुर । जन्म नाम उदय सिंह ठाकुर । बचपन से ही अपनी मां को खो देने के बाद दिल्ली से बेतुल आए अपनी नानी के घर । अपने पिता को आर्मी में नौकरी करते देख खुद भी आर्मी में जाना चकते थे । परंतु संभव नहीं रहा । १२ साल की उम्र से अकेले संघर्ष करके । पान ठेला चलते हुए अपनी नेता गिरी की शुरुवात की । महज २१ साल की उम्र में रवि ठाकुर j.h govt. कॉलेज से छात्र नेता के रूप में उभरते सितारे बने । पान ठेले पर रात भर मेहनत करके अपने पैरो पे खड़े होने वाले रवि ठाकुर २१ साल की उम्र में आ.भी.वी.पी. जिला सयोज्क बने । अपनी छात्र राजनीति से आगे निकल कर वो कुछ और करने की सोचते थे । २३ साल की उम्र में वो भारतीय जनता पार्टी बेतुल के युवा मोर्चा के लोकप्रिय जिला अध्यक्ष चुने गए । बेतुल में हर बच्चे की जुबान पे एक ही नाम था रवि ठाकुर । वे भारतीय जनता पार्टी अनेकों पद पर रहे । आज वह इस दुनिया में नहीं है ।