श्रवण कुमार पुनिया मेरा जन्मस्थान चूड़ी मियान भारत में राजस्थान राज्य के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ प्रशासनिक क्षेत्र का एक गाँव है। यह गांव लक्ष्मणगढ़ से 18 किलोमीटर पहले और नवलगढ़ से 17 किलोमीटर दूर है। चुरिमियान की सीमा से लगे गांवों और कस्बों में सांखू, मिर्जावास, बलारन, अलमास, भींचरी और भागसरा शामिल हैं मेरे गाँव मे बाबा श्याम का दरबार है जो अति प्राचीन है और बहुत ही अच्छा व सुशोभित दरबार है यहाँ भारत के कोने कोने से श्रदालु बाबा के दर्शन करने आते हैं बाबा अपने भक्तों के कष्ट हरते है लाखो श्रदालु हर साल बाबा के दरबार मे मथा टेकते है