Shekhar Suman meghwal
क्या होगा अगर
पाकिस्तान++भारत एक हो जाए
1.अगर भारत और पाकिस्तान पहले की तरह एक हो जाए तो भारत दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन जायेगा ।
2.भारत की क्रिकेट टीम सबसे मजबूत क्रिकेट टीम होगी जिसे हराना किसी भी अन्य देश के लिए मुश्किल हो जायेगा ।
भारतीय क्रिकेटर= विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी युवराज।
पाकिस्तानी क्रिकेटर= मोहमदहामिद,शाकिबुल हसन शाहिद अजमल । जैसे क्रिकेटर होंगे तो इंडिया को कोई नहीं हरा पायेगा ।
शेखर मेघवाल........
3.पाकिस्तान के खतरनाक हैकर और भारत के जांबाज सॉफ्टवेयर प्रोगामर मिल जाए तो दुनिया का कोई भी हैकर भारत की साइबर सुरक्षा को नहीं तोड़ पाएगा ।
4.पाकिस्तान और भारत एक हो जाए तो कश्मीर को दुनिया का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला भ्रमण क्षेत्र (tourism) बना सकेंगे । क्योंकि गर्मी के दिनों में एशिया के जो लोग स्विटजरलैंड चले जाते है वो सभी कश्मीर में आने लगेंगे ।
5.पाकिस्तान की आर्मी और भारत की आर्मी एक हो जाती है तो भारत दुनिया का सबसे ताकतवर सैन्य शक्ति वाला देश बन जाएगा । फिर अमेरिका , चीन ,जापान , रूस जैसे देश भी आर्मी के मामले में पीछे रह जाएंगे ।
Write By शेखर मेघवाल.....
6.आतंकवाद का खतरा बिल्कुल कम या फिर ख़तम ही हो जायेगा
7.भारत दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री बन जाएगी
और भारत संगीत या म्यूज़िक के क्षेत्र में विश्व में लगभग सबसे आगे निकल जायेगा ।
पाकिस्तान के प्रमुख संगीतकार आज भारत में अपना परचम लहराए हुए है जो भारत के कहे जाएंगे ।
जैसे = राहत फतेह अली खान ,आतिफ असलम, नुसरत फतेह अली खान ,गुलाम अली खान इत्यादि ।
8.भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।क्यूंकि भारत की कम्पनियां पाकिस्तान में बिना किसी टोल/टैक्स के व्यापार कर पाएगी।
Write By शेखर मेघवाल.......
9.भारत सबसे ज्यादा परमाणु शक्तिवाला देश बन जाएगा क्यूंकि परमाणु शक्ति के मामले में पाकिस्तान भारत से ज्यादा मजबूत है ।
10.भारत टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एशिया का सबसे बड़ा देश बन जायेगा ।
11.भारत सबसे बड़ा निर्यातक देश बन जायेगा ।
12.भारत क्षेत्रफल के मामले में 5वां सबसे बड़ा देश बन जायेगा।
13.पाकिस्तान और भारत मिल जाएंगे तो भारत का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का ही नक्शा बदल जायेगा। ऐसे ही बहुत सारे तथ्य है जो पहले की तरह भारत पाकिस्तान मिलने के बाद संभव हो जाएंगे।
Write By शेखर मेघवाल..........
अबअब वक्त वो आ गया कि
बेवजह होंठ हंसने को खिलने लगे।।
हम भी नजाने किसकी दुआ से यहां पहुंचे है मगर
हम तो यहां एक राजा की कदर जीने लगे है।।
हरवक्त चेहरे पर मुस्कान रहती है,यू समझो
हम फिर से बचपन जीने लगे है।।
इतनी खुशियों में बैठा हू की अब मेरे होंठ
पहले से ज्यादा गुलाबी रहने लगे है।।
Write by == Shekhar meghwal
लेखक===शेखर