हिन्दी कवि शिव शिल्पी का जन्म 27 फ़रवरी 1997 को ग्राम चैनपुर तहसील बाड़ी जिला रायसेन मध्यप्रदेश में हुआ। शिव शिल्पी हिन्दी साहित्य के युवा कवि हैं ।आपकी रचनाएं सामाजिक ताने बाने को उजागर करती हैं और मानव समाज को प्रेरित करती है।
Education: मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय(mvm) भोपाल से आपने जीवविज्ञान विषय में बी एस सी (स्नातक)