• अंतरराष्ट्रीय श्यामा साहित्य संगम साहित्य को समर्पित संस्था हैं संस्था का उद्देश्य वरिष्ठ व नये रचनाकारों को एक मंच पर लाकर हिन्दी सहित सभी भारतीय भाषाओं को समृद्ध करना है ।*
  • कोई भी लक्ष्य तभी पूर्ण होता है जब बङे से लेकर छोटे तक एक लगन से कार्य में जुङ जाये*
  • श्यामा साहित्य संगम नयी पीढ़ी में पुस्तकों व साहित्य के प्रति घटती रूचि से चिंतित है।इसलिए लिए संस्था समय समय पर छात्रों के साथ बेव गोष्ठी का आयोजन करती रहती है।बेव गोष्ठी के माध्यम से छात्र भारतीय संस्कृति, साहित्य, संगीत व इतिहास के बारे में चर्चा करते हैं व लाभान्वित होते हैं*
  • यदि आप ऊर्जावान व शिक्षित हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाना चाहते हैं तो संस्था में होने वाली संगोष्ठियों के लिए अपने समय का दान करे, छात्रों को जोङे व उनसे अलग अलग विषयों पर चर्चा करे ।*
  • साथ ही देशभक्ति की अलख जगाती रचनाओ से नवयुवकों में प्रेरणा का संचार करे*


  • अच्छी पुस्तकें पढें और अपने चरित्र को गढे*
  • संगीता राजपूत "श्यामा"*
  • संस्थापक/ अध्यक्ष*