सुनील कुमार का जन्म 10 अक्टूबर 1995 को फतेहाबाद जिलाा छोटेेेे से गांव चितैन हुआ । सुनील का मध्यवर्गीय किसान परिवार में और उनके प्राथमिक शिक्षा होने के गांव के सरकारी स्कूल से शुरू हुई। उसके बाद उन्होंने दूसरे गांव में जाकर पढ़ाई जारी रखी पढ़ाई में रुचि कम होने के कारण उन्होंने खेल में अपनी रुचि दिखाई और हर साल होने वाली स्कूल खेल प्रतियोगिता में भिन्न-भिन्न मेडल जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया। 2010 मैं हरियाणा स्टेट आयोजित खेल प्रतियोगिता मैं गोल्ड मेडल हासिल किया। उसके बाद उन्होंने अपने गेम की और ध्यान दिया और 2014 में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप गोल्ड हासिल किया 2014 में आयोजित international championship मैं सिल्वर मेडल हासिल किया । 2015 में आयोजित एथलीट इंटरनेशनल championship मैं गोल्ड मेडल हासिल किया। फिर उनका चयन वर्ल्ड गेम खेल के लिए हुआ । 2 साल की लंबी तैयारी के बाद सुनील कुमार का सपना पूरा हुआ वर्ल्ड गेम में उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया। उसके बाद सुनील कुमार एथलीट से अपने आप को दूर कर लिया उसके बाद उन्होंने क्रिकेट मैं लंबी पारियां खेली। अभी तक सुनील कुमार ने क्रिकेट में 14 टेस्ट मैच 22 वनडे 75 t20 मैच खेल चुका है । सुनील कुमार क्रिकेट में बतौर बॉलर के तौर पर गए थे । बॉलिंग साथ-साथ बैटिंग मेरी अपने जौहर दिखाए । 14 टेस्ट में 15 पारीयो मे 1243 रन बनाए हैं । 22 वनडे की 12 परियों में 453 रन बनाए हैं । 75 t20 की 46 परियों मे 1756 रन बनाए हैं । अब हुआ है एक टेस्ट मैन के तौर पर ही टीम में खेलते हैं ।