संगीतकार विष्णु द्विवेदी जी जिनका जन्म सन् १९९५ बिठूर की ऐतिहासिक भूमि के ब्रम्हनगर क्षेत्र में हुआ आपके पिता जी का नाम श्री बलराम द्विवेदी(गुरुदयाल) (ex employee of central government Atherton taxtiles mil anwarganj kanpur nagar)एवं माता जी का नाम श्रीमती रमाकांति द्विवेदी (ग्रहणी) है।

आप एक उत्तर भारत के उभरते हुए संगीतज्ञ है अपने शिक्षा के क्षेत्र में उच्चतम स्थान हासिल किया आपने एमबीए,(HR,ACCOUNTS) और MA.(इंग्लिश लिटरेचर) से किया है एवं संगीत से आपने प्रयाग संगीत समिति प्रयागराज में तबला से प्रभाकर किया है आप की गिनती उच्च स्तर के संगीतज्ञों में आती है आपने कई राज्यों में अपनी प्रतिभा के जरिए लोगो को दिल में बसे है आप तबला वादन के साथ साथ इलेक्ट्रॉनिक ऑक्टापैड एवं ड्रम,केजोन,हरमोनियम,कांगो बांगो आदि आदि इंस्ट्रूमेंट प्ले करते है