मैं डॉ॰ विनीता शुक्ला मैंने लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ से 2008 में ‘ रीति कालीन हिन्दी कविता में चित्रित ग्रामीण संस्कृति’ विषय पर पी.एच. डी. की उपाधि प्राप्त की एवम विभिन्न पत्र-पत्रिकाओ में शोध/ लेख एवम कविताओ का प्रकाशन हुआ । मैं लेखिका, कवियत्री, शोधार्थी एवं ब्लॉगर हूँ । अपने विचारों और विभिन्न विषयों पर किए गए अपने शोध कार्य को लोगो तक पहुंचाना चाहती हूँ शोध कार्य में रुचि व अनुभव होने के फलस्वरूप मैं ब्लॉग स्पॉट पर एक ब्लॉगर की तरह कार्यरत हूँ।