VIKAS GOSWAMI
विकास गोस्वामी, इनसाइड भारत टीवी के संस्थापक संपादक हैं। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद के उरूवा क्षेत्र के भरवलिया में जन्मे विकास गांव में अपनी शिक्षण-अध्यापन संबंधी गतिविधियों को विराम देकर पत्रकारिता में कदम रखा। वे पत्रकारिता में स्नातकोत्तर हैं और लखनऊ व दिल्ली की कई मीडिया हाउस में काम कर चुके हैं। इतने कम उम्र में ही अपने काम और जुनून के बूते विकास बड़े मीडिया घरानों की नौकरी को छोड़कर ग्रामीणांचल को अपनी कर्मभूमि चुनतें हैं, और वहां की समस्याओं और मुद्दों पर आधारित अपनी पत्रकारिता से मिशाल पेश कर रहे हैं। विकास गोस्वामी का मानना है की सब लोग शहर ही दिखाएंगे तो गांव कौन दिखायेगा।