विनायक सिंह तोमर का जन्म 19 अक्टूबर 1995 को फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) में हुआ था।इनका पैतृक गांव उसैथ तहसील पोरसा जिला मुरैना (मध्यप्रदेश) में स्थित है। इनके पिता का नाम श्री अनिल कुमार तोमर व माता का नाम श्रीमती सुमन है।ये तीन भाई हैं। भाइयों में कार्तिकेय सिंह तोमर अग्रज व ऋषभ तोमर अनुज है। इनकी प्रारम्भिक शिक्षा आगरा में हुई। स्नातक केन्द्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान, अजमेर (राजस्थान) से व स्नातकोत्तर जे एस विश्विद्यालय शिकोहाबाद (फिरोजाबाद) से अर्थशास्त्र विषय में पूर्ण किया है तथा वर्तमान में मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में राजस्व विभाग में पदस्थ हैं।