How lucky people they don't realise


आइए ना मिलकर मुस्कुराया जाए जहा छुप गई हो खुशी गम के भीतर आज उसी से खुशी छीन कर लाया जाए


नए साल में पुरानी फरियादे 

खुदा को फिर से सुनाया जाए


सजदे में कमी जो रह गई थी अधूरी आज वही फिर से फरमाया जाए।


कट जाती है जिंदगी कुछ दिनों की
मोहलत देकर

क्यों ना खट्टी मीठी यादों को भूल चंदन वन सा महकाया जाए


जिन्हे रहना है अफताब बनकर यहां रात ढलने से पहले फिर आया जाए

कमियां तो अब भी है बेशुमार वही उम्मीद की नई रोशनी

जहां जीने का हुनर 

फिर से सिखाया जाए


खुदा की रहमते हो बस इतनी कि सिकंदर को शरज़मी पर फिर से बुलाया जाए


ज़िन्दगी की खौफ भरी दुनियां में इंसा के अन्दर रह गई ज़िंदादिली को जगाया जाए।



"बात जब रूह तक जाती तो शब्द पन्ने पर उतरते ये कलम ऐसे नहीं चलती, ये कलम वैसे भी नहीं चलती उठाने पड़ते हैं शब्दो के बोझ

करुणा तब जाकर कही

गीत ग़ज़लो में बदलती"

Start a discussion with Anisaji

Start a discussion