पीर बाबा दरगाह 11पी-पतरोड़ा (अनूपगढ़)
editHello Dear.
मेरा नाम प्रकाश है , मैं राजस्थान के जिला श्री गंगानगर से हूँ | राजस्थान के जिला श्री गंगानगर की अनूपगढ़ तहसील के गाँव पतरोड़ा के पास चक 2 एच में बनी है चन्नण शाह पीर बाबा की दरगाह जो लगभग 1950 में बनी थी | पीर बाबा की इस दरगाह पर हर साल सावन महीने के पक्ष-13 को भारी मेला लगता है जिसमे राजस्थान के कुछ जिलों से तथा पंजाब , हरियाणा से भी काफी जयादा लोग यहाँ मेला देखने पहुँचते है | यहाँ न सिर्फ मेला देखने बल्की कुछ लोग यहाँ पर कंटीन, स्टाल (दुकाने) आदी लगाते है| इन दुकानों में हर प्रकार की दुकानों को लगाया जाता है जिसमे मिठाई ,खिलोने ,मुनियारी की दुकाने ,जादू का खेल आदि हर प्रकार की दुकाने होती है | मेले वाले दिन से काफी दिन पहले ही मेले की तैयारियां होने लग जाती है जिसके लिए कुछ चुनिदा लोगो की कमेटी बनाई गई है कमेटी के सदस्यों के द्वारा एंव गाँव के लोगो द्वारा गाँव पतरोड़ा एवं आस पास के गांवो ,ढाणियों से चन्दा इकठ्ठा कर मेले का आयोजन बड़ी धूम-धाम से किया जाता है | मेले से एक दिन पहले वाली रात से दरगाह पर मेले की तैयारी की जाती है जिसमे वहां साफ़-सफाई का काम एंव चावल का लंगर बनाया जाता है | मेले वाले दिन सुबह से लेकर शाम तक चावल का अटूट लंगर चलाया जाता है | सुबह से शाम तक मेले का कार्यक्रम होने के बाद शाम को यंहा पर कब्बड्डी एंव कुश्ती का आयोजन होता है जिसमे पंजाब , हरियाणा एंव राजस्थान से आये खिलाड़ी अपनी प्रदर्शनी करते है | जिसमे कब्बड्डी तथा कुश्ती के लिए कमेटी के द्वारा अलग अलग ग्रुप बना दिए जाते है | जितने वाले टीम या खिलाड़ी को कमेटी के द्वारा इनाम भी दिया जाता है | इस प्रकार से इस मेले का आयोजन एंव समापन होता है।
नोट:- इस मेले की विडियो यूट्यूब पर अपलोड की जाएगी जिसको देखने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक कर हमारा चैनल सब्सक्राईब करे | चैनल लिंक:- BPWExploring