काला पानी की सजा को काला पानी ही क्यों कहते है ??

जब हमारा देश गुलाम था तब काला पानी की सजा दी जाती थी, जिसका नाम सुनते ही बहुतो के पसीने छूट जाते थे , लेकिन हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानी ने इस भयंकर सजा को भी हंसते हंसते स्वीकार किए और देश को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराया , उन वीर सेनानी को हमारा नमन।

इस लेख मे हम यह जानेंगे की काला पानी की सजा को आखिर काला पानी ही क्यों कहते है?? दरअसल, काला पानी की सजा भारत के अंडमान निकोबार द्वीपसमूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर पर स्थित सेल्युलर जेल में दी जाती थी। चुकी इसी के बहुत निकट भारत की एकलौती सक्रिय ज्वालामुखी बैरल स्थित है ,इस ज्वालामुखी से निकलने वाला लावा आस पास के पानी में मिल जाता है जिसके कारण इस सेल्युलर जेल के आस पास के पानी का काला रहता है। अतः इस जेल में दी जाने वाली सजा को काले पानी की सजा कहते हैं ।

        - From P.S YADAV (Shakti)
              ( Analysiar )

काला पानी की सजा को काला पानी ही क्यों कहते हैं ??

edit

वहा पर स्थित बैरल ज्वालामुखी के कारण आस - पास के पानी का रंग काला होता है PS YADAV (Shakti) (talk) 03:05, 22 May 2021 (UTC)Reply